उत्तराखंड: यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता
रविवार रात को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है और इसका केंद्र देहरादून ही बताया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: टिहरी गढ़वाल के 70 गांवों के लोगों की जिंदगी एक ट्रॉली के सहारे
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार रात करीब 9:56 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि तीव्रता कम होने की वजह से अधिकतर लोगों को महसूस भी नहीं हुआ। यहां तक कि जिला आपदा कंट्रोल रूम को भी इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की वेबसाइट से पता चला।
देहरादून में था केंद्र
भूकंप का केंद्र देहरादून ही बताया गया है जो जमीन से लगभग पांच किमी नीचे था। सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय हुआ और सभी तहसीलों से सूचना ली गई। कहीं से भी नुकसान होने की सूचना नहीं मिली और अधिकतर जगह भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए।
तीन-चार दिन होगी निगरानी
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक निकटता से निगरानी की जाएगी। क्योंकि अक्सर यह होता है कि हल्का झटका आने के बाद बड़े झटके आने की संभावनाएं रहती है। इसलिए सभी तंत्र को अलर्ट किया गया है।