6,6,6,4,4,4… RCB में चुने गए भुवनेश्वर कुमार ने बल्ले से किया कमाल, सेमीफाइनल में जड़ा शतक, फिर झटके इतने विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लगातार घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा ले वह अपनी उपयोगिता साबित करने में लगे हुए हैं। फिलहाल भुवी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उत्तर प्रदेश के कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। इस बीच वह अपनी धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने (Bhuvneshwar Kumar) अपने करियर का पहला शतक जमाया।
भुवनेश्वर कुमार के बल्ले ने मचाया कोहराम
भारतीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने करियर में कई यादगार स्पेल डाले है। अपनी घातक गेंदबाजी से उन्होंने बहुत से बल्लेबाजों को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। लेकिन वर्ष 2012 में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। दिलीप ट्रॉफी के एक मैच में उन्होंने अपनी बल्ले से कोहराम मचा दिया। 14 से 17 अक्टूबर 2012 तक नॉर्थ जॉन और सेंट्रल जॉन के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें उन्होंने शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
टीम को दिलाई जीत
टॉस जीतकर नॉर्थ जॉन के कप्तान शिखर धवन ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। उनके शतक और युवराज सिंह के दोहरे शतक की बदौलत टीम ने पहले पारी में 451 रन का स्कोर हासिल किया। इन दोनों के बल्ले से क्रमशः 121 रन और 208 रन निकले। अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी और अच्छी पारी नहीं खेल पाया।
इस दौरान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और मुरली कार्तिक की गेंदबाज नॉर्थ जॉन के लिए काल साबित हुई। दोनों के हाथ चार-चार विकेट लगी। जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई सेंट्रल जॉन की पारी 469 रन पर सिमट गई।
प्लेयर ऑफ द मैच का मिला खिताब
नॉर्थ जॉन की पारी में अहम योगदान भुवनेश्वर कुमार की धुआंधार शतकीय पारी का रहा। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने चौकों की झड़ी लगा दी और अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ा। उनके बल्ले से 253 गेंदों में 128 रन निकले, जिसमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल है। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार बतौर गेंदबाज भी चमके थे। उनके हाथ पांच सफलताएं लगी।
ऐसे प्रदर्शन के चलते उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया। हालांकि, मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुआ और पहली पारी में ज्यादा रन बनाने वाली सेंट्रल जॉन टीम ने जीत दर्ज की। इसी के साथ बताते हुए चले कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपए देकर खरीदा है।
यह भी पढ़ें: ऑक्शन खत्म होते ही भुवनेश्वर कुमार को RCB ने बनाया कप्तान, तो इस ऑलराउंडर को घोषित किया उप-कप्तान