News

हार्दिक पांड्या ने CSK के गेंदबाजी की कुटाई करने के बाद अब इस खिलाड़ी की ली रिमांड, 1 ओवर में कूट डाले 28 रन

दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में गिने जाने वाले क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का शानदार फॉर्म बरकरार है। शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्दिक धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाज कर रहे हैं और उनके आगे हर गेंदबाज बेअसर नजर आ रहा है। 

पिछले मैच मेें उन्होंने सीएसके के एक गेंदबाज की जमकर धुनाई की थी और अब एक बार फिर से त्रिपुरा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने एक ही ओवर में 28 रन जड़ दिए। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से एक फिर पांड्या (Hardik Pandya) ने तूफानी बल्लेबाजी कर मचाया कोहराम…

यह भी पढ़िए- WTC फाइनल तक टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान, लॉर्ड्स वाले महामुकाबले के लिए इन 2 दिग्गजों को जिम्मेदारी

Hardik Pandya

भारतीय टीम के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का धमाकेदार प्रदर्शन लगातार जारी है। शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर गरज रहा है। पिछली 4 पारियों में उन्होंने 231 रन रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी ज्यादा का रहा है। आपको बता दें शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्दिक बड़ौदा की टीम से खेल रहे हैं और इस टीम की कप्तानी उनके भाई क्रुणाल पांड्या संभाल रहे हैं। 

यहां देखें वीडियो – 

पांड्या ने कर डाली सुल्तान की धुनाई

त्रिपुरा के खेलाफ खेलते हुए भी हार्दिक (Hardik Pandya) ने अपना ताबड़तोड़ अंदाज जारी रखा और लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर से एक ही ओवर में मैक की बाजी पलट दी। त्रिपुरा के स्पिन गेंदबाज पी. सुल्तान के एक ओवर में हार्दिक ने 4 छक्के और एक चौके की मदद से 28 रन ठोंक डाले। इससे पहले वाले मुकाबले में भी उन्होंने आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेलने वाले गुरजपनीत के एक ओर में भी 29 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाई थी। 

ऑलराउंड खेल दिखा रहे हैं हार्दिक

आपको बता दें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेदबाजी और फील्डिंग में भी शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं। बल्लेबाजी में रन बनाने के साथ साथ गेंदबाज में भी वो विकेट ले रहे हैं। इसी के साथ फील्डिंग में उन्होंने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का इस तरह का फॉर्म टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित होगा। आगामी साल में टीम इंडिया को कई बड़ी टी20 और वन-डे सीरीज खेलनी हैं। 

यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया को 5 टी20 में कूटेगा भारत, दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या कप्तान-पंत उपकप्तान

 

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button