News

हार्दिक जैसे शानदार ऑलराउंडर को नीदरलैंड ने टीम इंडिया से छीना, दिलवाई नागरिकता, करवाया इंटरनेशनल डेब्यू

हार्दिक पांड्या भारतीय टीम (Team India) के एक बेहतरीन ऑलराउंडर है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर चीज में वो टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। मौजूदा समय में उनका नाम विश्व के बेहतरीन ऑलराउंर में गिना जाता है।

उन्हीं की तरह भारत के पास एक और ऑलराउंडर होता अगर नीदरलैंड (Netherlands) ने उसे अपने देश में शामिल न किया होता। जिस तरह का क्रिकेट ये खिलाड़ी खेलता है अगर भारत की टीम (Team India) में होता तो बात ही कुछ और होती। तो चलिए आपको बताते हैं कि यहां हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं…

यह भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम आई सामने, बाबर-रिजवान समेत इन खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

नीदरलैंड ने छीना भारतीय ऑलराउंडर

Netherlands

जिस ऑलराउंडर की हम बात कर रहे हैं उनका नाम आर्यन दत्त (Aryan Dutt) है। आर्यन दत्त भारती मूल के हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में नीदरलैंड्स (Netherlands) की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं। भारतीय मूल के आर्यन दत्त का नाता पंजाब के होशियारपुर से है। लेकिन साल 1980 में ही उनका परिवार नीदरलैंड में जाकर बस गया था और उनका जन्म भी वहीं हुआ है। शुरूआत से ही क्रिकेट में रूचि रखने वाले आर्यन दत्त अब नीदरलैंड्स (Netherlands) की टीम से खेलते हैं। 

2023 विश्व कप में छाए आर्यन दत्त

साल 2021 में नीदरलैंड्स (Netherlands) से लिए डेब्यू करने वाले आर्यन दत्त को पहचान साल 2023 में हुए विश्व कप के दौरान मिली। महज 20 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के घातक गेंदबाजों के सामने उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। साथ ही इस पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के भी जड़े। इसी के साथ गेंदबाजी करते हुए भी उनका प्रदर्शन विश्व कप में अच्छा रहा था औऱ उन्होंने काफी इकॉनमिकल गेंदबाजी की थी। 

आर्यन दत्त का इंटरनेशनल करियर

साल 2021 में आर्यन दत्त ने नीदरलैंड्स (Netherlands) के लिए वन-डे और टी20 में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने नीदरलैंड्स के लिए 46 वन-डे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 51 विकेट दर्ज हैं तो वहीं उन्होंने 207 रन भी बनाए हैं। टी20 मैचों की बात करें तो खेले 15 मैचों में उनके नाम 16 विकेट दर्ज हैं। आर्यन दत्त का टी20 डेब्यू नेपाल के खिलाफ हुआ था तो वहीं वन-डे में उन्होंने स्कॉटलैंड के सामने डेब्यू किया था। 

यह भी पढ़िए- 6,6,6,4,4,4… हर्षल पटेल ने कर दिया हार्दिक पंड्या वाला काम, पहले ठोके 83 रन, फिर आधी टीम को किया OUT

 

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button