वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज घर पर खेलेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रणजी के 4 खूंखार खिलाड़ियों का डेब्यू
Team India: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 चक्र समाप्त हो जाएगा। फिर भारत का नया चक्र जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होगा। इसके बाद अक्टूबर में भारत को घरेलू मैदान पर दो मैचों के लिए कैरेबियाई टीम की मेजबानी करनी है।
भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस सीरीज में BCCI किन खिलाड़ियों को चुनकर मौका दे सकता है। आइए आपको बताते हैं
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की कप्तानी में होगा बदलाव
अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की बात करें तो इसमें बदलाव होने वाला है। मालूम हो कि रोहित शर्मा इस समय भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन अगले चक्र तक वह अपनी उम्र के कारण भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उनके संन्यास लेने की उम्मीद है।
मालूम हो कि वह फिलहाल 37 साल के हैं। उनकी उम्र को देखते हुए उनके लिए क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपनी फिटनेस बरकरार रखना मुश्किल होगा, जिसके चलते संभावना है कि वह संन्यास ले लें और उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी मिल सकती है।
शुभमन गिल संभाल सकते हैं उपकप्तानी
जसप्रीत बुमराह फिलहाल भारतीय टीम (Team India) के उपकप्तान हैं। लेकिन बीसीसीआई फिटनेस के आधार पर बुमराह को कप्तान नहीं बनाएगा। ऐसे में रोहित के बाद बुमराह की जगह पंत को भारत की कप्तानी मिल सकती है। उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर होगी। मालूम हो कि वह फिलहाल सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत की उपकप्तानी करते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
इसके साथ ही शुभमन गिल विराट कोहली के बाद स्टार खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। हालांकि गिल को अभी भी बहुत कुछ साबित करना है, तभी उनकी तुलना विराट जैसे बेहतरीन खिलाड़ी से करना सही रहेगा। अन्य फ्लेयर्स की बात करें तो अभिमन्यु ईश्वर जैसे खिलाड़ी अब टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं।
सिर्फ अभिमन्यु ही नहीं बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भविष्य में भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है, इनमें साई दर्शन, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ इनकी जगह बनती दिख रही है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड .
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन शुभमन गिल (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (कप्तान), साई सुदर्शन, सरफराज खान, सौरभ कुमार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदरये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6….. ट्रेविस हेड के बेस्ट फ्रेंड ने वनडे मुकाबले में मचाई तबाही, जड़े कुल 23 छक्के, बनाए 257 रन