बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच इन 3 भूखे शेरों की एंट्री, आखिरी 3 टेस्ट में होने वाली है वापसी
Border Gavaskar Trophy:बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब से कुछ ही घंटों में शुरू होने जा रही है। पहला मैच पर्थ के मैदान में शुरू होगा। इस मैच को लेकर हर कोई काफी उत्साहित है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही हैं, जिसके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टीम में तीन खतरनाक खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। अब सबसे पहले जान लेते हैं कि ये तीन खिलाड़ी कौन हैं। साथ ही आपको यह भी बताते हैं कि इनकी अचानक एंट्री क्यों हो सकती है
इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
रोहित शर्मा
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए 18 खिलाड़ियों को मौका दिया था। लेकिन दूसरी बार पिता बनने की वजह से वह पहला मैच मिस करने जा रहे हैं। दूसरे मैच में भी उनकी उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन वह तीसरे मैच में उतरेंगे।
ऐसे में रोहित के आने से टीम इंडिया को एक मजबूत कप्तानी मिलेगी। यानी एक स्मार्ट कप्तान मिलेगा। इसके साथ ही एक मजबूत ओपनर बल्लेबाज भी मिलेगा। आपको बता दें कि रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे। हिटमैन की वापसी के बाद भी वे कप्तानी करेंगे।
शुभमन गिल
शुभमन गिल उंगली में चोट के कारण पर्थ टेस्ट से पहले पहला मैच मिस करने वाले हैं। अभ्यास के दौरान वे चोटिल हो गए थे, ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले मैच में उनके खेलने की संभावना कम है। दूसरे मैच में उनके फिट होने की संभावना भी कम है। लेकिन तीसरे मैच में वे वापसी करेंगे।
मालूम हो कि गिल की वापसी भारत के लिए काफी अच्छा संकेत है। क्योंकि गिल ने नंबर तीन पर खेलते हुए भारत के लिए कई मैच खेले हैं। उन्हें इस नंबर पर खेलने का अच्छा अनुभव भी है। ऐसे में उनकी वापसी भारत के लिए अच्छा संकेत है।
मोहम्मद शमी
मालूम हो कि मोहम्मद शमी को टीम इंडिया की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) टीम में नहीं चुना गया है। चोट के कारण उनका चयन नहीं हुआ है। लेकिन हाल ही में उनकी चोट में काफी सुधार देखने को मिला है। रणजी ट्रॉफी में वे मैच खेलते नजर आए थे। उन्होंने विकेट भी लिए थे। वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलते नजर आएंगे, जिसमें वे आखिरी बार अपनी फिटनेस साबित करेंगे। अगर वे यहां अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं। तो उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा जा सकता है।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,4,4,4… ट्रेविस हेड के सिर पर चढ़ा भूत, 347 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, 31 चौके जड़कर बना डाले इतने रन