Entertainment

फिल्मों में विलेन बन कमाया नाम, मॉडल से बना एक्टर, कभी रेंट भरने तक के भी नहीं थे पैसे

Arjun Rampal- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अर्जुन रामपाल का जन्मदिन

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और विलेन अर्जुन रामपाल 26 नवंबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। 42 से ज्यादा फिल्मों में अपने धमाकेदार काम से सभी का दिल जीतने वाले अर्जुन अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार फिटनेस के अलावा, पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उन्होंने ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से बॉलीवुड में अपना कदम रखा और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनका फिल्मी सफर ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से शुरू हुआ और तब से उन्होंने ‘राजनीति’, ‘ओम शांति ओम’, ‘रॉक ऑन’, ‘चक्रव्यूह’ और ‘डैडी’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। अर्जुन रामपाल मिलिट्री बैकग्राउंड की फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके नाना ब्रिगेडियर गुरदयाल सिंह ने इंडियन आर्मी के लिए पहली आर्टिलरी गन बनाई थी।

मॉडल-एक्टर बन छाए अर्जुन

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल आज इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अर्जुन रामपाल लगभग 24 साल से इंडस्ट्री में जमे हुए हैं। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और आज वह एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी है। बॉलीवुड में जगह बनाने से पहले अर्जुन सक्सेसफुल मॉडल थे। मशहूर फैशन डिजाइनर रहे रोहित बल ने उनका लुक देखकर मॉडलिंग करियर को आगे बढ़ाने में मदद की थी। अर्जुन को 1994 में मॉडलिंग में सोसाइटी फेस ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला था। उसके बाद 2001 में उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए अर्जुन को कई डेब्यू अवॉर्ड्स मिले।

विलेन बन हुए मशूहर

अर्जुन रामपाल जितना अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते है, उतना ही वह शुरुआत से अपनी फिटनेस के लिए पॉपुलर हैं। पहली फिल्म के बाद अर्जुन रामपाल ने हिंदी सिनेमा की ‘दीवानापन’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘दिल का रिश्ता’ और ‘वादा’ समेत कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया। अर्जुन के करियर में टर्निंग पॉइंट तब आया, जब साल 2007 में फिर से उन्होंने शाह रुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में निगेटिव किरदार निभाया। विलेन के किरदार में दर्शक उन्हें पसंद करने लगे। इसके बाद अर्जुन ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा।

Latest Bollywood News

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button