Anupama 5 August 2024 Written Update: स्टार प्लस के शो अनुपमा में अनु को मन ही मन या एहसास हो जाता है की आध्या इस दुनिया में है और अंकुश और बरखा कुछ ऐसी चीज छुपाने की कोशिश कर रहे हैं जो वह चाहते हैं कि किसी को भी ना पता चले अनु आने वाले एपिसोड में यह तय करेगी कि वह अंकुश और बरखा का पर्दा फाश कर दे। वही अंकुश और बरखा को भी यह एहसास होगा की अनु ही एक मात्र वह शख्स है जो उनकी सच्चाई दुनिया वालों के सामने लाकर रहेगी। आज के एपिसोड में अनुपमा रोती हुई आध्या के साथ बीते अपनी सभी पलों को याद करती है इस वक्त बाला इंद्र और बाकी आशा भवन के कई लोग उसके आसपास बैठे होते हैं वे लोग अनु को सांत्वना देने की कोशिश करते हैं।
अगले सीन में अनु को आध्या की याद आती है और उसे दिया हुआ वचन भी जो उसने उसके अमेरिका वापस लौटने से पहले दिया था कि वह अनुज से ना कभी मिलेगी ना उसके बारे में कोई जानकारी लेगी मगर जब छोटी अमेरिका वापस चली गई तो अनु ने अपना किया वादा तोड़ दिया वह भी केवल अपने प्यार के लिए जो उसे बिल्कुल नहीं करना चाहिए था अनु यह मान जाती है कि वह एक अच्छी मां नहीं है।
Anupama 5 August 2024 Written Update में ख़ास
उसने बिल्कुल भी सही नहीं किया है यह सारी बातें सोच-सोच कर वह रोने लगती है तो बाला इंद्र उसे शांत करते हैं मगर अनु या नहीं मानती है कि इसमें उसकी गलती नहीं है वह बार-बार कहती है कि इस वाक्य में केवल उसी की गलती है सभी लोग उसे शांत होने को कहते हैं और वहां से चले जाते हैं।अगले ही पल अनुपमा किचन में चाय बनाती हुई रहती है मसाला कूट ते वक्त उसे लगातार अंकुश और बरखा की बातें याद आती है और मेहता की भी जिससे उसे यह भरोसा होता है कि अंकुश और बरखा झूठ बोल रहे हैं मसाला कूट ते अनु के हाथों में जोर से चोट लग जाती है और इतने में ही नंदिता उसके पास आती है और अनु उसे अपनी और मेहता से हुई सारी बात को बताती है इसके अलावा वह यह भी कहती है।
आगे क्या हुआ
क्यों उसे पूरा शक है कि भैया भाभी उससे झूठ बोल रहे थे और वह कुछ ऐसी चीज छुपा रहे थे जो एक बड़ी सच्चाई लिए बैठा है। और अनु उसी सच्चाई को सबके सामने लाएगी जैसे ही अनु मसाले को डालती है वहां से आग निकलने लगता है और दूसरी ओर अंकुश और बरखा के घर में भी आग निकलता है जिससे अंकुश को यह भनक लग जाती है कि उनके साथ कुछ बड़ा होने वाला है। जो अनु ही करेगी हालांकि बरखा पहले इस बात को मानने से इंकार करती है मगर अंकुश उस पर चिल्लाता है ओर वह चुप हो जाती है। वनराज मीनू को लेने हॉस्पिटल पहुंचता है जहां वह उससे उसके दिन की जानकारी लेता है, तो मीनू बताती है कि कॉलेज में उसकी रैगिंग हुई थी।
रैगिंग
इस बात पर वनराज उससे पूछता है कि वह उसकी हेड से बात करेगा या वह चीजों को हैंडल करेगा जिस पर मीनू उसे बताने से मना कर देती है और बातों ही बातों में जब वनराज उससे जिद करता है तो उसके मुंह से सागर का नाम निकल आता है। उसने बातों को संभालने की कोशिश तो की थी मगर वह बातों को संभाल नहीं पाती है और तोशु और वनराज को यह पूरा शक होता है कि सागर ने मीनू की मदद की है।