News

नीता अंबानी ने हार्दिक पंड्या का घमंड तोड़ने के लिए चुना उनका रिप्लेसमेंट, सिर्फ 30 लाख में कर देगा करोड़ों का काम

Hardik Pandya: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी के बाद मुंबई इंडियंस (MI) की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। फ्रेंचाईजी के पास  ओपनिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं तो वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ट्रेंट बोल्ट (Trent Bolt) जैसे घातक गेंदबाज हैं।

ऑलराउंडर के लिए टीम के पास हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का मजबूत किवल्प है जो फिलहाल किसी दूसरी टीम के पास नहीं हैं। हार्दिक पांड्या खुद शायद इस बात को बेहतर ढेंग से जानते हैं। लेकिन पांड्या के साथ ऑक्शन में नीता अंबानी ने एक और युवा ऑलराउंडर पर बोली लगाई। इस खिलाड़ी को आने वाले समय में हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी..

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6…. 15 चौके 9 छक्के, बवाल काट गए बेन स्टोक्स, न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 24 बॉल पर ठोक डाले 114 रन

इस खिलाड़ी को माना जा रहा है Hardik Pandya का रिप्लेसमेंट

raj angad bava

19 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) को भविष्य का दूसरा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) माना जा रहा है। वह इस समय आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए चुने जाने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बावा मीडियम पेसर और बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बैटर हैं

कुछ ही समय पहले राज अंगद बावा को लेकर खबर थी कि चयनकर्ताओं ने भविष्य और हार्दिक पांड्या (Hardiik Pandya) के वर्कलोड को कम करने के लिए अभी से राज बावा के विकल्प को तैयार कर लिया है।

मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइज पर खरीदा

राज अगंद बावा का ना फैंस की जुबान पर कम ही थी लेकिन जैसे ही मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी पर बोली लगाई, राज बावा हर जगह चर्चा में आ गए। इस खिलाड़ी को 30 लाख के बेस प्राइज पर टीम में जगह मिली। हालांकि उनके आईपीएल में खेलने फिलहाल मुश्किल है लेकिन जल्द ही वह आईपीएल जैसे मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं।

अंडर-19 विश्व कप में किया था शानदार प्रदर्शन 

राज बावा ने इस साल हुए अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 6 मैचों में कुल 9 विकेट लेने के साथ 252 रन बनाए थे, जिसमें युगांडा के खिलाफ उनकी 162 रनों की नाबाद पारी भी शामिल थी। इस पारी के बाद ही चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताना शुरु कर दिया था। राज बावा को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि वह जल्द ही टीम इंडिया के साथ मुंबई इंडियंस के भी अहम सदस्य बन सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6,6…… जिम्बाब्वे के खिलाड़ी में आई सूर्या की आत्मा, तबाही मचाते हुए मात्र इतनी बॉल पर ODI में बना डाले 194 रन

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button