News

जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को पहले ODI में 80 रनों से चटाई धूल, कोई भी बल्लेबाज नहीं छू सका 20 रनों का आकंड़ा

ZIM vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हालात पानी से भी पतले होते चल जा रहे हैं. पीसीबी ने टीम का लाइन पर लाने के लिए के लिए बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया. और नए कप्तान के रूप में मोहम्मद रिजवान को चुना है जो पाकिस्तान के लिए वनडे और टी20 प्रारूप में लीड कर रहे हैं.

लेकिन, उनकी कप्तानी में टीम को लगातार हार मिल रही है. ऑस्ट्रेलिया के सामने 3-0 से सूफड़ा साफ हो गया थी.अब रविवार को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले गए पहले वनडे मैच में अपनी किरकरी करा ली. जिम्बाब्वे जैसी टीम ने पाकिस्तान को 80 रनों से धूल चटा दी. 

ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को पहले वनडे में हराया 

ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को पहले वनडे में हराया 

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे (ZIM vs PAK) के बीच 3 टी20 मैचों की शुरुआत हो चुकी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 24 नवंबर को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला गया. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉल जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जबाव में पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे ने 40.2 ओवर में 205 रन बनाए.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. महज 49 रनों के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. पाकिस्तान की टीम 21 ओवर में 60 रन ही बना सकी और जिम्बाब्वे मे इस मैच को डकवस लुई नियम के मुताबिक 80 रनों से जीत लिया 

जिम्बाब्वे के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की काफी टांगे

पाकिस्तान की बल्लेबाजी हमेशा चिंता का विषय रही है. लेकिन, खराब प्रदर्शन के बाद सीनियर खिलाड़ियों को बार रेस्ट दिया और युवा खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैदान में  उतारा गया. जिसकी हमेशा तारीफ की जाती है. लेकिन, इन युवा खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने पोल खुल गई. जी हा, कप्तान मोहम्मद रिजबान ने 43 गेंदे खेली और 19 रन ही बना सके. उन पर हमेशा धीमी बल्लेबाजी करने के आरोप लगते रहे हैं.

उन्होंने इस बात एक बार फिर साबित कर दिया कि यह आरोप निराधार नहीं है. वहीं हसीबुल्लाह खान अपना खाता भी नहीं खोल सके. बता दें कि ब्लेसिंग मुज़ारबानी और सिकंदर रजा ने शानदार गेंदबाजी की और 2-2 विकेट अपने खाते में जोड़े वहीं सीन विलियम्स भी 2 विकेट लेने में सफल रहे. ऐसे में पाकिस्तान 26 नंवबर खेले जाने वाले दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर अपनी इज्जत बचाना चाहेगी. 

यह भी पढ़े: Avesh Khan की चमक उठी किस्मत, 9.25 करोड़ में अपनी पुरानी फ्रेंचाईजी में हुई एंट्री, रेस में लगी थी ये 3 टीमें

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button