News

चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान के लिए इस खिलाड़ी के नाम पर लगी मुहर, तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनने का रखता है दम

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के आयोजन को लेकर तस्वीरें साफ होती हुई नजर आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दो शर्तों के साथ आईसीसी के हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को मान लिया है। जिसके बाद जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान भी हो जाएगा। इस घोषणा के साथ ही बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) के के स्क्वाड का ऐलान भी कर देगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर सबसे बड़ा फैसला ले सकती है।

यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान को फिसड्डी समझकर चुनी गई भारत की C टीम, यशस्वी जायसवाल बने कप्तान, संजू-बिश्नोई को टेस्ट में मौका

शुभमन गिल को मिल सकती है Champions Trophy 2025 की कप्तानी

gill

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनने पर सस्पेंस बना हुआ है। क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि वह जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। अगर वह ये फैसला लेते हैं तो उनकी जगह टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल (Shubhman Gill) को सौंपी जा सकती है। मौजूदा वनडे टीम में रोहित के बाद गिल कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं।

पहले भी संभाल चुके हैं ये जिम्मेदारी

शुभमन गिल को इसलिए भी भारतीय टीम का आगला कप्तान माना जा रहा है कि क्योंकि उनके पास कप्तानी का अभुभव भी है। उन्होंने आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बाद कप्तानी की। इसके अलावा वाइट बॉल क्रिकेट में ही गिल टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं। यही वजह है कि गिल को भविष्य में तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया का कप्तान माना जा रहा है।

हाइब्रिड मॉडल में होगा Champions Trophy 2025 का आयोजन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को कराने पर सहमति व्यक्त कर दी है। हालांकि पीसीबी ने इसके लिए कुछ शर्तें रखी हैं।  भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े सभी मैच, जिसमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल (अगर वे क्वालीफाई करते हैं) शामिल हैं ये सभी दुबई में खेले जाएंगे, क्योंकि भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है

यह भी पढ़ेंः नीता अंबानी ने हार्दिक पंड्या का घमंड तोड़ने के लिए चुना उनका रिप्लेसमेंट, सिर्फ 30 लाख में कर देगा करोड़ों का काम

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button