घर पर होने वाली साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, 7 खतरनाक स्पिनरों को मौका
टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 की साइकिल के लिए ये आखिरी सीरीज है। इसके बाद अगले साल नई साइकिल की शुरूआत होने जा रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 की शुरूआत में ही टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ये सीरीज भारत में होगी, इसी बात को ध्यान में रखते हुए 15 सदय्यी भारतीय स्क्वॉड में 7 खतरनाक स्पिनरों को मौका मिलता मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़िए- इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! KKR-CSK के 4-4 खिलाड़ियों को मौका
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 को ध्यान रखते हुए टीम इंडिया (Team India) की साल 2025 में कई अहम सीरीज होनी है। साउथ अफ्रीका की टीम इस सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आएगी। भारतीय टीम ने साल 2023-24 में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच हुई ये सीरीज 1-1 से ड्रॉ हुई थी। आपको बता दें दोनों टीमों के बीच फ्रीडम ट्रॉफी खेली जाती है।
भारत को हासिल करनी होगी जीत
भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगी, अगर शुरूआत से ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम को आगे रहना है तो इस सीरीज में जीत हासिल करना बहुत जरूरी होगा। इसी के साथ दोनों ही टीमें अपने घर में हमेशा ही एक दूसरे के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आई हैं। बीते कई सालों से चल रही इस सीरीज के आंकड़े भी इसी बात की गवाही देते हैं। भारतीय धरती पर होने जा रही ये सीरीज नवंबर और दिसंबर के महीने में खेली जाएगी।
ऐसा हो सकता है 15 सदस्यीय स्क्वॉड
भारत में होने वाली इस सीरीज में एक बार फिर से स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलेगा। भारतीय पिचों पर हमेशा से ही स्पिन गेंदबाज का प्रदर्शन शानदार रहता है। इसी के चलते खबरों की मानें तो भारतीय टीम (Team India) में 7 स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया जाएगा। आिए आपको बताते हैं इस सीरीज के लिए कैसी होने वाली है 15 सदस्यीय टीम इंडिया…
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, साई किशोर, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव और मोहम्मद सिराज