केएल राहुल को Delhi Capitals ने दिखाया ठेंगा! इस 2 करोड़ी खिलाड़ी को कप्तानी सौंप फैंस को भी चौंकाया
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 18वें संस्करण के लिए हाल ही में दो दिनों के लिए साउदी अरब में मेगा ऑक्षन का आयोजन किया गया था। इस बार का मेगा ऑक्शन आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ऑक्शन बनकर सामने आया है।
मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे, उन्ही में से एक केएल राहुल (KL Rahul) को इस बार दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। लेकिन क्या वो टीम के कप्तान बन रहे हैं….उनकी जगह दिल्ली की टीम में एक और खिलाड़ी है जो कि कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकता है और ऑक्शन में उसे दिल्ली ने सिर्फ दो करोड़ में ही खरीदा है…..
साल 2025 में आईपीएल का 18वां संस्करण होगा जिसमें कई टीमों को नए कप्तान के साथ खेलना होगा। इसके लिए टीमों ने मेगा ऑक्शन में जमकर पैसा भी बहाया है। अगर बड़े नामों की बात करें तो दिल्ली कैपीटल्स (Delhi Capitals) ने इस बार केएल राहुल (KL Rahul) को अपनी टीम में शामिल किया है। लेकिन क्या मैनेजमेंट उनको कप्तानी सैंपने के लिए तैयार है भी या नहीं…टीम के पास फाफ डू प्लेसिस के रूप में दूसरा कप्तानी का विकल्प भी मौजूद है।
प्लेसिस बन सकते हैं दिल्ली के कप्तान?
फाफ डू प्लेसिस को दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम ने मेगा ऑक्शन में महज 2 करोड़ रुपये में खरीदा है जो कि उनका बेस प्राइज था। 40 साल के हो चुके प्लेसिस को आरसीबी ने इस साल से रिलीज करने का फैसला किया था जिसके चलते उन्हें मेगा ऑक्शन में उतरना पड़ा। उनकी उम्र को देखते हुए कोई भी टीम उनके लिए दिलचस्पी दिखाती नजर नहीं आई इसका फायदा उठाते हुए दिल्ली ने उन्हें 2 करोड़ में खरीद लिया। हो सकता है कि प्लेसिस ही आगामी आईपीएल में कप्तानी करते हुए दिखाई दें।
दो खिलाड़ियों के बीच कप्तानी की जंग
दिल्ली कैपीटलेस (Delhi Capitals) की कप्तानी की बात करें तो इसके लिए दो खिलाड़ियों में ही जंग देखने को मिल सकती है, केएल राहुल (KL Rahul) और फाफ डू प्लेसिस। दोनों ही खिलाड़ियों को आईपीएल में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। पिछले सीजन में राहुल लखनऊ की तो वहीं प्लेसिस आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे थे। हालांकि दोनों का ही कप्तानी में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है औऱ एक भी बार अपनी कप्तानी में खिताब नहीं जीत पाए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली मैनेजमेंट किसको ये जिम्मेदारी सौंपेगी।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।