News

ऑक्शन में 2 बार अनसोल्ड होने के बाद चमकी डेविड वॉर्नर की किस्मत, रातों-रात इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल

David Warner: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर बोली लगाई। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन पर करोड़ों की बारिश हुई तो वहीं कई स्टार खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। इसमें सबसे बड़ा नाम डेवि वॉर्नर का था।

अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चैंपियन बनाने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner) पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। हालांकि अभी देर नहीं हुई है। डेविड वॉर्नर पर अभी भी ये टीम बोली लगा सकती है।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,4,4,4…. टेस्ट को टी20 समझ बैठे ग्लेन मैक्सवेल, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र इतनी गेंदों पर खेल डाली 278 रन की ताबड़तोड़ पारी

David Warner पर दांव खेल सकती है ये टीम

warner

मेगा नीलामी खत्म हो चुकी है। फ्रेंचाइजियों ने अपने स्क्वाड को पूरा भी कर लिया है। लेकिन अनसोल्ड खिलाड़ियों के पास अभी भी मौका है आईपीएल 2025 (IPL 2025) में किसी टीम का हिस्सा बनने का। डेविड वॉर्नर (David Warner) इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बल्ले से कई मैच जिताऊ पारियां खेली है। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स अभी भी डेविड वॉर्नर पर बड़ा दांव खेल सकती है।

इस वजह से David Warner को किया जा सकता है टीम में शामिल

आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होगी। इससे करीब 2 महीने पहले सभी फ्रेंचाइजी ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत कर देगी। अगर कैंप के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का कोई खिलाड़ी इंजर्ड होता है तो फ्रेंचाईजी बिना सोचे डेविड वॉर्नर (David Warner) को टीम में शामिल कर सकती है। क्योंकि फिलहाल एलएसजी के पास कोई ऐसा ओपनिंग बल्लेबाज नहीं है जो पूरे सीजन में टीम के लिए पारी की शुरुआत कर सके।

मिचेल मार्श (Mitchel Marsh) और निकोलस पूरन (Nicolas Pooran), दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो पारी की शुरुआत करना जानते हैं लेकिन इनमें से किसी एक पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी। ऐसे में लखनऊ को अभी भी एक सलामी बल्लेबाज की जरूरत है, जिसके लिए डेविड वॉर्नर सबसे बेहतर विकल्प है।

आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी है David Warner

डेविड वॉर्नर (David Warner) की बात करें तो आईपीएल के इतिहास में उन्हें एक दिग्गज बल्लेबाज के साथ एक अनुभवी कप्तान भी माना जाता है। 2016 में उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद चैंपियन बनी थी। इसके अलावा वॉर्नर तीन बार औरेंज कैप के विजेता भी बन चुके हैं। वॉर्नर के आईपीएल करियर की बात करें तो उनके नाम 184 मुकाबलों में 139.77 की स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम घोषित, 16 सदस्यीय दल में 5 तगड़े विकेटकीपर्स शामिल

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button