News

एडिलेड टेस्ट से पहले भारत को तगड़ा झटका, 449 विकेट लेने वाला गेंदबाज हुआ चोटिल

Border-Gavaskar trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) ने पर्थ टेस्ट को जीतकर इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। लेकिन इसी बीच भारत को एडिलेड टेस्ट से पहले बड़ा झटका।

टीम इंडिया का दिग्गज गेंदबाज वापसी से पहले ही चोटिल हो गया है। जिसके चलते बोर्ड के साथ टीम मैनेजमेंट के लिए भी इस खिलाड़ी का चोटिल होना बड़े झटके से कम नहीं है। 

यह भी पढ़ेंः IPL 2025: एमएस धोनी के आंखों के तारे ने कह दिया CSK को अलविदा, इस वजह से अगले सीजन में नहीं बनेगा हिस्सा

Border-Gavaskar trophy से पहले फिर चोटिल हुआ ये गेंदबाज

shami

ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत से पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। ऐसा माना जा रहा था कि वह पहले टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं और एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। लेकिन शमी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali trophy)  के दौरान मोहम्मद शमी एक बार फिर चोटिल हो गए हैं।

फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए मोहम्मद शमी

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले गए मध्यप्रदेश और बंगाल के बीच मुकाबले के दौरान शमी 19वें ओवर में इंजर्ड हुए। फील्डिंग के दौरान गेंद को रोकने की कोशिश में शमी अचानक गिर गए और पीठ के निचले हिस्से को पकड़ कर उसी जगह काफी देर तक लेटे रहे। इसके बाद फिजियो को तुरंत मैदान पर आना पड़ा। गिरने के बाद शमी काफी दर्द में दिखाई दिए थे। हालांकि उनकी इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं बताई गई है।

Border-Gavaskar trophy में वापसी हुई मुश्किल

2023 विश्व कप (2023 World Cup) के बाद टखने में लगी चोट के चलते शमी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी के साथ टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शानदार स्पेल के बाद शमी की ऑस्ट्रलिया जाने की चर्चा होने लगी थी लेकिन ताजा चोट ने एक बार फिर उनकी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) की उम्मीदों को खतरे में डाल दिया है। हालांकि क्रिकइन्फो की रिपोर्ट् के मुताबिक शमी की इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन आगे की तस्वीर उन्हें लेकर आधिकारिक बयान के बाद ही साफ हो पाएगी।

यह भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकता है भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, रोहित-विराट के लिए दिल तोड़ने वाली खबर

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button