News

एक साथ खेलेंगे पंड्या ब्रदर्स, अफ्रीका सीरीज के बाद बोर्ड ने इस स्क्वॉड में कराई दोनों की एंट्री, ये 16 खिलाड़ी भी होंगे हिस्सा

Pandya Brothers: टीम इंडिया पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी. इस टूर पर 4 मैचों टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुख्य किरदार अदा किया. जबकि उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. लेकिन, इस बीच खुशखबरी सामने आ रही है कि पांड्या ब्रादर्स (Pandya Brothers) अब एक साथ एक टीम में खेलते हुए नजर आए. क्रिकेट बोर्ड ने इस टीम के लिए दोनों भाईयों को स्क्वाड में शामिल कर लिया है. 

इस टूर्नामेंट में एक साथ खेलेंगे Pandya Brothers

इस टूर्नामेंट में एक साथ खेलेंगे Pandya Brothers

Pandya Brothers: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. हार्दिक अभी भी टीम इंडिया के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन, क्रुणाल पांड्या को उतने मौके नहीं मिल पाए. जिसकी वजह से एक साथ खेलते हुए नहीं देखा गया.

मगर, पांड्या ब्रादर्स (Pandya Brothers) अब एक साथ एक टीम में खेलते हुए नजर आए. जी हा, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिशएसन क्रिकेट ने 23 नवंबर से शुरु हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) के लिए बड़ौदा की टीम के स्क्वाड में चुना है. 

क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेलेंगे हार्दिक 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) के लिए बड़ौदा टीम के लिए कप्तान के रूप में क्रुणाल पांड्या को चुना गया है. उनकी कप्तानी में छोटे भाई हार्दिक पांड्या घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. पिछले साल बड़ौदा की उपविजेता थी.

लेकिन, इस बार हार्दिक पांड्या की पूरी कोशिश रहेगी कि अपने भाई को चैपियन बनाया जाए. बता दें कि पांड्या ब्रादर्स (Pandya Brothers) को एस साथ खेलते हुए देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं.

आखिरी बार हार्दिक ने साल 2018 में बड़ौदा के लिए खेला था मैच 

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन, उन्होंने घरेलू क्रिकेट से दूरी बना ली थी. उन्होंने चोटों के डर से घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया. उनके चोटिल होने का खतरा बना रहाता है. अगर पांड्या टीम इंडिया में नहीं खेलते हैं तो भारतीय टीम मुश्किल में बढ़ जाती है.

यहीं कारणा है कि हार्दिक ने घरेलू क्रिकेट से ज्यादा इंटरनेशन क्रिकेट को जवज्जो देना उचित समझा. लेकिन, वह साल 2018 के बाद बड़ौदा क्रिकेट के लिए मैच खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने आखिरी बाद इस टीम के लिए 7 साल पहले आखिरी मैच खेला था. 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी बड़ौदा का स्क्वाड: 

 विष्णु सोलंकी, मितेश पटेल, क्रुणाल पांड्या (कप्तान) हार्दिक पांड्या, शुभम शर्मा, अजीत सेठ, आकाश सिंह, भार्गव बट्ट, राज लिम्बानी, लुकमान मेरीवाला, चिंतल गांधी, महेश पाथिया, अभिमन्युसिह राजपूत, निंदा राठवा, शाश्वत रावत, शोएब सोपारिया,लक्षित टोक्सिया

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button