अफगानिस्तान को फिसड्डी समझकर चुनी गई भारत की C टीम, यशस्वी जायसवाल बने कप्तान, संजू-बिश्नोई को टेस्ट में मौका
Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम (Team India) इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ये सीरीज डबल्य़ूटीसी 2025 (WTC 2025) के फाइनल के लिहाज के काफी अहम है।
इस फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय टीम WTC के अगले सर्किट में कई बड़ी टीमों के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसमें 2026 में अफगानिस्तान टीम के साथ 1 टेस्ट मैच की सीरीज शामिल है। इस मैच में टीम इंडिया में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को होगी। चलिए आपको बताते हैं इस टेस्ट मैच किन भारत किस स्क्वाड के साथ उतर सकता है।
इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है टीम इंडिया का कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान हैं लेकिन वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उनके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारत का अगला टेस्ट कप्तान माना जा रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टेस्ट टीम की कपतानी सौंपी जा सकती है। डेब्यू के बाद से ही जायसवाल टेस्ट टीम के महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं। जिसके बाद उन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है।
संजू सैमसन और रवि बिश्नोई की हो सकती है टेस्ट टीम में एंट्री
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के अलावा वाइट बॉल क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) और रवी बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की भी टेस्ट टीम में एंट्री हो सकती है। इन दोनों खिलाड़ी ने वनडे और टी20 क्रिकेट में खुद को साबित कर दिया है लेकिन टेस्ट में अभी तक संजू और बिश्नोई को जगह नहीं मिली है। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ 2026 में सैमसन और बिश्नोई का ये सपना पूरा हो सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), संजू सैमसन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, कमलेश नगरकोटी, ऋतुराज गायकवाड़।
यह भी पढ़ेंः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 3 टेस्ट के लिए भारत के कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, गौतम गंभीर ने सुनाया फरमान