प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार अभियान में जुटे हैं, आज वे उधमपुर में रैली करने पहुंचे जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की घोषणा की, उन्होंने कहा कि जल्द ही विधानसभा चुनाव भी करवाए जाएंगे।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने शाहपुर कंडी डैम को 10 सालों तक लटकाए रखा जिससे जम्मू के गांव सुख गए थे। कांग्रेस के दौर में हमारे हिस्से का पानी जो रावी से निकलता था, वह पाकिस्तान जा रहा था। जब लोग उनकी असलियत को जान गए तो अब जम्मू कश्मीर में भ्रम की मायाजाल नहीं चल पा रहा है।