उत्तरकाशी से चरस तस्करी का करोबार कर रहे हरियाणा के युवकों को पुलिस ने दबोचा
उत्तरकाशी से चरस की तस्करी कर रहे हरियाणा के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: विदेश में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
जानकारी के अनुसार पुलिस की चेकिंग के दौरान थत्यूड़ डिग्री कालेज के पास पुलिस ने दो बाइक सवार युवकों को रोकर चेकिंग की तो दोनों के पास से 2.47 किलो चरस बरामद की गई। पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उत्तरकाशी से चरस खरीदकर हरियाणा बेचने के लिए ले जा रहे थे।
आरोपियों की पहचान गौरव गर्ग निवासी थाना चांदनीबाग पानीपत और सिकंदर थाना किला पानीपत के रुप में हुई। आरोपी गौरव गर्ग के खिलाफ दिल्ली और पानीपत में मारपीट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।