नाबालिग किशोरी को भगा ले गया था युवक, हरिद्वार से हुआ गिरफ्तार

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया, साथ ही किशोरी को भगा ले जाने वाले युवक को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। नाबालिग लड़की का जिला चिकित्सालय बागेश्वर में मेडिकल किया गया।
जानकारी के अनुसार थाना कपकोट क्षेत्रांतर्गत के ग्राम धौलानी निवासी महिला ने 27 सितंबर को पुलिस में तहरीर दी कि उनकी नाबालिग किशोरी बिना बताए अचानक घर से कहीं चली गई है। तहरीर के आधार पर थाना कपकोट पुलिस ने मामला दर्ज कर अलग-अलग शहरों में किशोरी की तलाश शुरू की। सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस को नाबालिग किशोरी के हरिद्वार में होने की जानकारी मिली।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand : अनियंत्रित होकर 800 मीटर गहरी खाई में गिरी मैक्स, 10 से अधिक लोग थे सवार
जिसके बाद पुलिस ने 18 नवंबर को नाबालिग किशोरी और किशोरी को भगा ले जाने वाले युवक सौरभ कुमार उर्फ सोनू निवासी ग्राम-लीली, थाना-कपकोट जनपद-बागेश्वर को हरिद्वार ऋषिकुल तिराहे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसका चालान किया है।