लोल्टी में खुल रही शराब की दुकान के खिलाफ आस-पास के 6 गांवों की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। बीते दिवस भारी बारिश होने के बावजूद महिलाएं बड़ी संख्या में शराब की दुकान के आगे डटी रहीं। जिला आबकारी अधिकारी ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। फिलहाल मामला सुलझाने तक ठेका बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 7 किमी दूर डोली के सहारे बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल
बता दें कि ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को लोल्टी के समीप नागोरी में शराब की दुकान का उद्घाटन हुआ था। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह राजकीय स्कूलों और महाविद्यालय आने-जाने का मुख्य मार्ग है ऐसे में यहां शराब के ठेके खुले की वजह से आने आने वाली पीढ़ियों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा और युवाओं को नशे के चपेट में आने की संभावना है।
भारी बारिश होने के बावजूद रविवार को भी आस-पास के 6 गांवों की महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सुबह से ही महिलाएं ठेके के आगे स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरकार और आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे। महिलाओं का कहना है कि वह किसी भी हाल में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे। बाद में जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद मैठानी ने मौके पर पहुंचकर मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन ये विफल रही।
जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि नियमों के तहत ही लोल्टी के नगोली तोक में शराब की दुकान खोली गई है। इस मामले में वार्तालाप जारी है और फिलहाल सामाधान ना होने तक दुकान के अनुज्ञापी को दुकान ना खोलने के निर्देश दिए हैं।