shreya

26|07|2023

credit : wikimedia

जानें बवाल क्यों हो रही हैं ट्रोल

बीते दिनों वरुण और जाहन्वी की फ़िल्म बवाल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज़ हुई हैं।

फ़िल्म बहुत कारणों की वज़ह से सुर्खियों में है कभी स्टारकास्ट को लेकर तो कभी अपने डायलॉग की वज़ह से सुर्खियों में बनी हुई हैं।

हाल ही में फ़िल्म से जुड़ी एक सीन को लेकर कंट्रोवर्सी हुई जिसको सुनने के बाद वरुण ने बड़ा ही करार जवाब दिया

दरअसल फ़िल्म के सीन में वरुण और जाहन्वी एक दूसरे से बात करते नज़र आते है जिसमे वो लाइफ को हिटलर और ऑसविच से जोड़ती नज़र आ रही है।

जिसके बाद कई लोगों ने इस सीन पर अपनी आपत्ति जताई है और वरुण को ट्रोल करना शुरु किया

जिसपर वरुण सामने आकर ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा

आपलोगों का ध्यान उस वक्त कहा रहता हैं जब ओपनहाइमर जैसी फिल्मों में गीता का प्रयोग किया जाता है।

For more entertainment news read more