अमीषा पटेल पर क्यों भड़की उर्फी

लंबे समय से काम नहीं मिलने की वज़ह से अमीषा पागल हो चुकी हैं - उरफी जावेद

ओटीटी सेंसेशन उरफी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

आए दिन वो कभी अपने कपड़े की वज़ह से या अपने बयान की वज़ह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

हाल ही में उरफी ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल अमीषा इन दिनों अपने आने वाली फिल्म गदर 2 की वजह से सुर्खियों में हैं।

जिसमें अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट को फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखा जाने वाला बताया

उन्होंने बताया की लेस्बियन किसिंग के सीन को बेहद नॉर्मल कर दिया गया है जिसपर हमें बच्चों के आंखों को बंद करना पड़ जाता हैं।

उनकी इसी बात पर उरफी का गुस्सा फूट पड़ा उन्होंने के इंस्टा पर उस इंटरव्यू का वीडियो साझा कर कहा की पिछले 25 सालों से इन्हें काम नहीं मिला न तो इनके अंदर करवाहट भरी है।

हमारे घर में हर कोई डिप्रेस है - इरा ख़ान