बता दें Big Boss Ott सीजन 2 ने अपना धमाल मचा रखा है। शो के कंटेस्टेंट आए दिन कुछ ऐसी बातें बोल जाते हैं जिसे लेकर घर में तो बवाल मचता ही है।
बाहर भी कंटेस्टेंट के दोस्त, फैंस, फैमिली एक दूसरे के खिलाफ़ बयानबाजी करते हुए नज़र आते हैं।
हाल ही में शो में अभिषेक और फलक नाज़ के बीच जबरदस्त लड़ाई ने सभी को शॉक में रख दिया था।
इस लड़ाई के दौरान फलक यह कहती नज़र आ अभिषेक की परवरिश अच्छी नहीं की गई हैं।
उनके इस बयान पर अभिषेक के माता पिता और उनके भाई बहनों ने फलक के बातों का जवाब दिया है।
अभिषेक की बहन जो एक खुद यूट्यूबर हैं उन्होंने कहा की अगर बात परवरिश की है तो हमने कभी मीडिया में जाकर अपनी बहन से किसी रिश्ते की बात नहीं होने की बात नहीं की।
बता दें फलक की एक इंटरव्यू बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही हैं जिसमें वो ये साफ़ कहती हैं की उनकी कोई बहन नहीं है और ना सफक से उनका कोई रिश्ता है।