पिछले कई दिनों से वरुण धवन और जाहन्वी कपूर लगातार सुर्खियों में हैं और उसकी वज़ह उनकी आने वाली फ़िल्म बवाल हैं
फोटो सोर्स: wikimedia
बीते दिनों हुए फ़िल्म की प्रीमियर पर बॉलीवुड जगत के सितारों का जमावड़ा लगा था।
फोटो सोर्स: wikimedia
इसके बाद वरुण और जाहन्वी की एक फोटोशूट बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है।
फोटो सोर्स: wikimedia
जिसमें वरुण जाहन्वी के कान काटते नज़र आ रहे हैं और यह फ़ोटो ब्लैक एंड व्हाइट थीम में खींची गई थी।
फोटो सोर्स: wikimedia
बस फ़िर क्या था वरुण आ गए ट्रोलर्स के निशाने पर लोगों ने उन्हें खूब खड़ी खोटी सुनाई।
फोटो सोर्स: wikimedia
हालाकि इतने ट्रोलिंग के बाद भी वरुण और जाहन्वी की तरफ़ से अबतक कोई रिएक्शन सामने नहीं आई है।
फोटो सोर्स: wikimedia
इस फ़ोटो पर एक ट्रोलर ने कहा शादी शुदा को यह सब शोभा नहीं देता है तो वहीं दूसरे ने कहा की एक्टिंग फ़िल्म में अच्छी नही हुई इसलिए फोटोशूट में ऐसे कर रहे हैं।