अगर आप केदारनाथ का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो यहां जाना बिलकुल नहीं भूले।

केदारनाथ धाम के दर्शन करने हर कोई जाने के इच्छुक होते हैं , तो केवल मंदिर के दर्शन कर ही वापस नहीं लौटे।

वहां आस पास में मौजूद और सुंदर और आकर्षक जगहों को जरूर देखें और मौजूद प्राचीन मंदिर के दर्शन जरूर करे

सोनप्रयाग यहां भगवान शिव और पार्वती जी की  शादी हुई थी। ऐसा माना जाता हैं की यहां के जल के स्पर्श से ही बैकुंठ धाम प्राप्त कर सकते हैं। 

भैरव नाथ मंदिर केदारनाथ मंदिर से केवल 500 मीटर की दूरी पर मौजूदये मंदिर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है, जहां से आप आसपास के हिमालय और नीचे की पूरी केदारनाथ घाटी के शानदार दृश्य देख सकते हैं।

गौरीकुंड यह मंदाकिनी नदी के किनारे मौजूद हैं । बता दें इस जगह पर आध्यात्मिकता और मोक्ष का प्रवेश द्वार बताया गया हैं।

त्रियुगी नारायण मंदिर यह वो जगह हैं जहां शिव जी की शादी पार्वती जी से हुई थी जहां भगवान विष्णु ने भाई के रूप में इस विवाह की तैयारी की थी। इसलिए उनके सम्मान में इस जगह मंदिर का निर्माण किया गया।

वासुकी ताल झील मान्यता यह है की भगवान विष्णु ने रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर इस झील में स्नान किया था। इसलिए इसका नाम  वासुकी ताल पड़ा। यहां से ख़ूब सुंदर वादियों के नज़ारे देखने मिलेंगे।

More About Uttarakhand