केदारनाथ मंदिर का रहस्य  जानकर आप भी रह जाएंगे आश्चर्य

केदारनाथ मंदिर में स्थित शिवलिंग बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है |यहां के के दर्शन मात्र से ही समस्त पापो से मुक्ति मिलने की बात की जाती है |

पत्थरो से बने केदारनाथ मंदिर के इतिहास  के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण पांडव वंश के जन्मेजय ने कराया था। यहां पूजा करने वाले पंडित मैसूर के जंगम ब्राह्मण ही होते है |

मंदिर के इतिहास से जुड़ी कई अन्य कहानियां मौजूद हैं जिनमें पांडव और आदिगुरू शंकराचार्य से जुड़ी बातें बताई गई हैं।

 ऐसा माना जाता है कि महाभारत के युद्ध में विजयी होने पर पांडव परिवार वालो की हत्या के पाप से मुक्ति पाना चाहते थे।

भगवान शंकर पांडवो से गुस्सा थे। वे लोग उन्हें खोजते हुए हिमालय तक आ पहुंचे । भगवान शंकर पांडवों को दर्शन नहीं देना चाहते थे, पांडव भी उनका पीछा करते-करते केदार पहुंच ही गए।

महातपस्वी नर और नारायण ऋषि तपस्या करते थे। उनकी आराधना से प्रश्न होकर भगवान शिव वहां प्रकट हुए और सदा के लिए वहां वास करने लग गए।

केदारनाथ मंदिर में स्थित शिवलिंग बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है |यहां के के दर्शन मात्र से ही समस्त पापो से मुक्ति मिलने की बात की जाती है |

Explore Devbhoomi Uttarakhand