28\07\2023

shreya

credit: wikimedia\ instagram

इस टीवी एक्ट्रेस ने रखा फिल्मी दुनिया में कदम

करण जौहर के बड़े बड़े सेट और उनके रोमांटिक गानों पर थिरकना हर किसी का सपना होता हैं।

मगर उन गानों और फ़िल्म में अगर काम करने का मौका मिल जाए तो वो किसी सपने से कम नहीं हैं।

ऐसा ही कुछ हुआ टीवी अभिनेत्री श्रृति झा के साथ, अभिनेत्री ने करण की फ़िल्म रॉकी और रानी के प्रेम कहानी से बड़े परदे पर क़दम रख रही हैं

दरअसल श्रृति और उनके को स्टार इस फ़िल्म में स्पेशल अपीयरेंस दे रहे हैं।

जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर दी हैं। जहां उन्होंने अपने वैनिटी की तस्वीरे साझा की

तस्वीर में अभिनेत्री के साथ करण जौहर भी नज़र आ रहे हैं , सेट पर जाने के बाद उन्हें वेलकम कार्ड भी दिया गया।

श्रृति के अलावा टीवी जगत के कई नामी चेहरे ने अपना गेस्ट अपीयरेंस दिया है।

For more entertainment news read more