27|07|2023

shreya

credit: wikimedia

बेटी के नमाज़ के फ़ोटो ने किया बवाल

टीवी के मशहूर जोड़ी में से एक है जय और माही विज जो आए दिन किसी न किसी वज़ह से सुर्खियों में बने रहते हैं

और उनकी बेटी तारा भी किसी सुपरस्टार से कम नही हैं सोशल मीडिया पर सभी तारा को देखना ख़ूब पसंद करते हैं।

तारा अपनी क्यूट क्यूट हरकतों से फैंस और सेलेब्स का दिल जितती नज़र आती हैं।

मगर हाल ही में तारा के फ़ोटो की वजह से जय और माही ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल माही ने बीते दिनों तारा की एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वो नमाज़ पढ़ते दिख रही है।

कुछ ट्रोलर्स ने कहा यह नाटक यहां मत करो हिंदू होकर ये सब सिखा रहे हो तो कुछ ने कहा की वो अब इनके विडियोज नहीं देखना पसंद करेंगे।

जिसके जवाब में माही ने कहा की मुझे पता है मैं अपनी बेटी को क्या सीखा रही हूं आप अपने बच्चे को देखे।

For more entertainment news read more