shreya
26|07|2023
credit: wikimedia
तमन्ना भाटिया ने की मीडिया की पोल खोल
पिछले कई दिनों अभिनेत्री तमन्ना भाटिया किसी न किसी वज़ह से सुर्खियों में बनी रहती है।
कभी इसकी वज़ह उनकी फ़िल्म होती है तो कभी उनके और विजय वर्मा के रिश्ते को लेकर
मगर इस बार तमन्ना बड़े ही दिलचस्प वज़ह से सुर्खियों मे थी।
उनकी एक तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही थी जिसमें तमन्ना एक बड़े डायमंड को लिए खड़ी थी।
जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह ख़बर फैल गई की तमन्ना उन पांच शख्स में से एक है जिनके पास सबसे बड़ी डायमंड है।
वो भी अभिनेता रामचरण की पत्नी उपासना द्वारा गिफ्ट किया गया हैं।
अब इन सभी खबरों का खंडन करते हुए अभिनेत्री ने बताया की यह बॉटल ओपनर है।
For more entertainment news read more
read more