फोटो सोर्स:le van tam blogs

मणिपुर मामले में इन सितारों ने दिया रिएक्शन

shreya kumari

21|07|2023

फोटो सोर्स:le van tam blogs

मणिपुर के शर्मनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं। लोग लगातार इसपर अपने रिएक्शन दे रहे है।

फोटो सोर्स::wikimedia

रिएक्शन देने की लिस्ट में अब बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हो गए हैं।

फोटो सोर्स::twitter

इस लिस्ट सबसे ऊपर अभिनेता अक्षय कुमार शामिल हैं उन्होंने ट्वीट कर लिखा मणिपुर में हुई घटना निंदनीय हैं आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।

फोटो सोर्स::twitter

उर्मिला मातोंडकर ने लिखा मणिपुर वीडियो के इस फैक्ट से शॉक्ड  हूं कि ये मई में हुआ है और इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। सरकार सत्ता में चूर है।

फोटो सोर्स::twitter

सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा 'मणिपुर के वीडियो ने सभी के रूह को झकझोर कर रख दिया है। ये मानवता थी जिसकी परेड की गई थी महिलाओं की नहीं।'

फोटो सोर्स::twitter

रेणुका शहाणे ने लिखा 'क्या मणिपुर में अत्याचार को रोकने वाला कोई नहीं है? यदि आप दो महिलाओं के उस परेशान वाले वीडियो से अंदर तक नहीं हिले हैं, तो क्या खुद को इंसान कहना भी सही हैं।

फोटो सोर्स::twitter

रितेश देशमुख ने कहा गुस्से से उबल रहा हूं गुनेहेगारों को सख्त से सख़्त सजा हो।महिलाओं की अस्मिता पर हमला मानवता पर ही हमला है।'

For more entertainment news read more