मणिपुर के शर्मनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं। लोग लगातार इसपर अपने रिएक्शन दे रहे है।
फोटो सोर्स::wikimedia
रिएक्शन देने की लिस्ट में अब बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हो गए हैं।
फोटो सोर्स::twitter
इस लिस्ट सबसे ऊपर अभिनेता अक्षय कुमार शामिल हैं उन्होंने ट्वीट कर लिखा मणिपुर में हुई घटना निंदनीय हैं आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।
फोटो सोर्स::twitter
उर्मिला मातोंडकर ने लिखा मणिपुर वीडियो के इस फैक्ट से शॉक्ड हूं कि ये मई में हुआ है और इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। सरकार सत्ता में चूर है।
फोटो सोर्स::twitter
सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा 'मणिपुर के वीडियो ने सभी के रूह को झकझोर कर रख दिया है। ये मानवता थी जिसकी परेड की गई थी महिलाओं की नहीं।'
फोटो सोर्स::twitter
रेणुका शहाणे ने लिखा 'क्या मणिपुर में अत्याचार को रोकने वाला कोई नहीं है? यदि आप दो महिलाओं के उस परेशान वाले वीडियो से अंदर तक नहीं हिले हैं, तो क्या खुद को इंसान कहना भी सही हैं।
फोटो सोर्स::twitter
रितेश देशमुख ने कहा गुस्से से उबल रहा हूं गुनेहेगारों को सख्त से सख़्त सजा हो।महिलाओं की अस्मिता पर हमला मानवता पर ही हमला है।'