शाहरुख ने किया अपने फैंस को खुश दी ऐसी सौगात 

फोटो सोर्स : गूगल 

इन दिनों सोशल मीडिया पड़ शाहरुख की आने वाली फिल्म जवान के प्रीव्यू लॉन्च के बाद से फैंस बेहद खुश नज़र आ रहे है |  

फिल्म में दीपिका पाडुकोने ,नयन तारा ,विजय सेतुपती मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे |

प्रीव्यू के  बाद अभिनेता ने ask me सेशन किया जिसमे उन्होंने अपने फैंस को फिल्म से जुड़ी एक और सौगात दे दिया |

शाहरुख ने सरप्राइज देते हुए जवान का नया पोस्टर इस सेशन में ज़ारी किया जिससे फैंस की खुशी दोगुनी हो गई।

इस पोस्टर लुक में शाहरुख ने बेहद ही इंटेंस लुक कैरी किया हैं। जिसे फैंस ख़ूब पसंद भी कर रहे हैं।

शाहरुख के इस लुक में उनके टैटू की भी खूब चर्चा हो रही हैं जिस पर मां जगत जननी लिखा गया हैं।

बता दें फैंस को उनके इस सेशन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था और उन्हें SRK के सरप्राइज़ से और खुशी भी मिली हैं।

Read More News