21| 07|2023
फोटो सोर्स: wikimedia
रुबीना ने किया था bb ott 2 के इस खिलाड़ी को डेट
Shreya kumari
BB 14 की विजेता रुबीना दिलाईक आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।
शो में वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नज़र आई थी जहां उन्होंने खुलासा था की उनके पुराने रिश्ते भी अधिक ओपिनिएटेड होने की वज़ह से टूटे थे ।
बता दें इन दिनों शो बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीज़न में रुबीना के एक्स ब्वॉयफ्रेंड भी नज़र आ रहे हैं।
रुबीना के डेब्यू सीरियल छोटी बहु में अविनाश और उनकी मुलाकात हुई थी जहां दोनों पहले तो एक दूसरे को बिलकुल ही नही पसंद करते थे।
मगर बाद में दोनों की एक आउटडोर शूट में दोस्ती हुई और फिर दोनों एक दूसरे के प्यार में खो गए।
मगर साल 2013 में दोनों के अचानक हुए ब्रेकअप ने सभी को शॉक में ला दिया था और इसकी वज़ह अविनाश की बेवफाई बताई जा रही थी ।
बता दें की साल 2015 में अविनाश ने शादी भी कर ली थी मगर वो शादी भी चल नहीं सकी अविनाश की माने तो रुबीना और उनमें इनसिक्योरिटी इश्यूज बहुत थी।
For more entertainment news read more
read more