SHREYA KUMARI
23|07|2023
Credit: wikimedia
आलिया की फ़िल्म पर चली सेंसर की कैंची
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन में जुटे हैं।
फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही अपना फैन बेस बड़ा ही स्ट्रॉन्ग बनाया है।
जिस वज़ह से लोग इसके रिलीज़ होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
अब हाल ही में ख़बर आई है की फ़िल्म के कुछ सीन पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है
जिसके बाद फ़िल्म से उन सीन को हटा दिया गया हैं और उसे U/A सर्टिफिकेट जारी किया गया है
फ़िल्म में इस्तेमाल हुए गाली और एक संसद के सीन में ममता बनर्जी का नाम लेने वाले सीन को हटाने की मांग सेंसर बोर्ड ने किया था
जिसे हटा दिया गया और गाली वाले सीन को किसी और शब्दो से रिप्लेस किया गया है।
For more entertainment news read more
Read more