a

फोटो सोर्स: wikimedia

Shreya kumari

प्रभास और दीपिका के फ़िल्म में हुआ बड़ा बदलाव

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और प्रभाष की फ़िल्म प्रोजेक्ट के अपने बड़े स्टार कास्ट की वज़ह से तो चर्चा में बनी हैं।

और अब अपने नाम को लेकर भी चर्चे में है खबरों की माने तो फ़िल्म के नाम में संशोधन किया गया है।

दरअसल बीती रात फ़िल्म के मेकर्स ने इसके ट्रेलर को रिलीज़ किया है जिसमें नाम को बदला हुआ देखा गया।

यूएस में हुए 'सैन डिएगो कॉमिक कॉन इवेंट' में इसके नए टाइटल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई.

और इसके साथ ही फ़िल्म की रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर फैंस को बड़ा तौफा दिया हैं।

बता दें की फिल्म के टाइटल को बदलकर अब मेकर्स ने 'प्रोजेक्ट के' से 'कल्कि 2898 AD' रख दिया है।

इससे पहले जब फ़िल्म का एक लुक रिवील किया गया था तो फैंस के नेगेटिव कॉमेंट्स देख उसे हटा लिया गया था।

For more entertainment news read more