shreya

02\08\2023

credit: wikimedia

नई दयाबेन की तलाश शुरू

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दिशा वकानी की वापसी को लेकर दिन भर खबरे जोड़ो पर है।

अब ख़बर ये है की शो की नई दयाबेन के लिए ऑडिशन शुरू किया जा चुका है।

असित मोदी ने बताया की दिशा अभी अपने फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रही हैं।

मगर हम कोशिश ज़रूर करेंगे की वो शो में अपनी वापसी करें।

हालांकि हमने शो की दया बेन के लिए कुछ चेहरों को शॉर्ट लिस्ट भी कर लिया है।

मगर कुछ सही समय का इंतजार कर रहे हैं उसके बाद उन्हें दर्शकों के सामने पेश करेंगे

मगर हमारी अब भी कोशिश यहीं रहेगी की दिशा की वापसी हो जाए।

For more entertainment news read more