shreya

27| 07| 2023

credit: wikimedia

नारायण मूर्ति ने ये क्या कहा करीना को

इंफोसिस को-फाउंडर नारायण मूर्ति का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

जिसमें वो अभिनेत्री करीना कपूर के बारे में बता करते नज़र आ रहे हैं।

यह वीडियो IIT कानपुर में हुए एक इवेंट का बताया जा रहा है जिसमें नारायण मूर्ति से कुछ सवाल पूछे गए

जिसके जवाब में उन्होंने एक किस्सा सुनाया जिसमें वो यह बताते नज़र आ रहे हैं की जिस फ्लाइट से वो ट्रैवल कर रहे थे।

उसी से करीना कपूर भी ट्रैवल कर रही थी, लंदन की फ्लाइट थी और लोग उनसे Hi,hlo करने के लिए आ रहे थे।

मगर उन्होंने किसी को कुछ रिप्लाई नहीं दिया जो अच्छी बात नहीं हैं।

अगर कोई आपको अफेक्शन दिखाता है तो आप भी उसका रेसिप्रोकेट कर सकते है।मगर करीना ने ऐसा कुछ भी करना जरूरी नहीं समझा