Big Boss में बड़े रिश्ते बनते और बिगड़ते देखा गया है।
मगर उनमें से कुछ ऐसे रिश्ते भी हैं जो आज भी कायम है।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर है सुयश राय और किश्वर मर्चेंट दोनों का आज एक प्यारा बेटा निरवैर है।
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला
इन दोनों की लव स्टोरी भी बीबी हाउस के अंदर ही शुरू हुई थी और आज दोनों शादी शुदा जिंदगी बिता रहे हैं।
Sidnazz के नाम से मशहूर इस जोड़े की जर्नी भी बिग बॉस सीजन 13 से शुरू हुई थी मगर सिदार्थ शुक्ला की असमय मौत की वज़ह से दोनों की प्रेम कहानी थम गई।
सारा खान और अली मर्चेंट सीज़न 4 में नज़र आए थे दोनों पहले ऐसे कपल बने थे जिन्होंने हाउस के अंदर ही शादी की थी।
Rochelle Rao और Keith Sequeria की रिलेशनशिप भले ही बाहर शुरू हुई हो मगर दोनों के रिश्तों ने घर के अंदर बेहद ही खूबसूरत मोड़ लिया और दोनों ने 2018 में प्राइवेटली शादी कर ली।