shreya kumari
25|07|2023
credit:wikimedia
कंगुवा के ट्रेलर ने किया शॉक
साउथ के सुपरस्टार सूर्या के फ़िल्म कांगुवा का टीजर आ चुका हैं
जिसके बाद से फैंस बेसब्री से फ़िल्म के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें टीजर रिलीज़ होते ही इसे यूट्यूब पर मिलियंस में व्यूज जा चुके हैं।
बता दें इसे पैन-वर्ल्ड फिल्म बताई जा रही है. जिसे दुनियाभर में 10 भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा
350 करोड़ की बजट में बन रही इस फिल्म में vfx का जबरदस्त काम देखने को मिल रहा हैं।
ट्रेलर के शुरुआत में ही यह बता दिया गया की फ़िल्म के अलग अलग टीजर नहीं हैं आप इसे अपने अनुसार किसी भी भाषा में चुनकर देख सकते है।
अब देखना यह दिलचस्प होगा की क्या यह फ़िल्म भी राजमौली के फिल्मों की तरह ही विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना पाती हैं या नहीं।
For more entertainment news read more
read more