shreya

27| 07|2023

credit: wikimedia

जावेद अख्तर को कोर्ट की नोटिस

यह नोटिस कोर्ट ने कंगना रनौत को धमकाने के मामले में जावेद अख्तर को भेजा है।

दायर याचिका में कोर्ट ने जावेद अख्तर को समन जारी करते हुए 5 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं ।

इसके अलावा अपराधिक धमकी मामले में जावेद राहत देते हुए कोर्ट ने कहा की उनके खिलाफ कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए आगे पर्याप्त आधार नही है।

कंगना रणौत ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि अख्तर ने उन्हें और उनकी बहन रंगोली चंदेल को मार्च 2016 में अपने घर बुलाया था और आपराधिक रूप से डराया-धमकाया था।

 कंगना ने याचिका में यह भी कहा है कि ऋतिक रोशन के साथ उनके विवाद का जावेद अख्तर से कोई लेना-देना नहीं था मगर फ़िर भी जावेद अख्तर ने यह हरकत की

कंगना के अनुसार, जावेद ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह ऋतिक के समर्थन में एक कागजी सबूत बना सकें।

इतना ही नहीं कंगना रणौत ने जावेद मानहानि का मामला भी दर्ज़ किया है।

For more entertainment news read more