shreya kumari
21|07|2023
शमशेर की मौत से मैं सदमे में चली गई थी
फोटो सोर्स: wikimedia
अभिनेत्री सेलिना जेटली भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं मगर सोशल मीडिया के ज़रिए वो अपने फैंस से रूबरू होती रहती हैं।
हाल ही में अभिनेत्री ने अपने जीवन से जुड़े एक दर्दनाक पल को इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
जिसमें अभिनेत्री ने बताया की साल 2017 में उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था जिसमें से एक की मौत हो गई थी
अभिनेत्री ने बताया शमशेर की मौत से मैं सदमे में चली गई थी उसकी मौत की वज़ह से मुझे arthur की भी बड़ी चिंता हुई थी।
अभिनेत्री ने बताया की उनका बेबी प्रीमेच्योर हुआ था जिसके बाद एक बच्चे को तुरंत NICU में ले जाया गया और वहां उसकी मौत हो गई।
उन्होंने अपने इस पोस्ट से पैरेंट्स को सलाह दी है की वो इसमें अकेले नहीं है बच्चे को खोने का दुख सबसे बुरा होता हैं।
बता दें अभिनेत्री के पिता की अचानक निधन हुई जिसके बाद उन्हें लेबर पेन हुआ और उनका एक बेबी सरवाइव नहीं कर पाया।
For more entertainment news read more
Read more