shreya

23|07|2023

credit: wikimedia

गौतम और पंखुरी के घर गूंजी किलकारियां

टीवी एक्टर गौतम रोडे की पत्नी पंखुड़ी अवस्थी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।

पंखुड़ी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है , जिस बात की जानकारी गौतम और पंखुड़ी ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की है।

बता दें गौतम और पंखुड़ी ने शादी के 5 सालों बाद पैरेंटहूड की शुरुआत की है।

पंखुड़ी ने 25 जुलाई को एक बेटे और बेटी को जन्म दिया है ,

पंखुड़ी और गौतम के ख़बर को साझा करते ही सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें लगातार बधाई देते नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा टीवी जगत के कई सितारों ने भी दोनों पैरेंट्स को बधाई देते नज़र आए।

बता दें गौतम और पंखुड़ी की शादी बेहद ही कंट्रोवर्सी से जुड़ी रही थी इसकी वज़ह गौतम के पंखुड़ी से 14साल बड़े होने की वज़ह से थी।

For more entertainment news read more