credit : wikimedia

shreya kumari

23|07|2023

ऐसी फिल्में  जो बनकर भी रिलीज नहीं हो पाई 

ख़बरदार इच्छा मृत्यु पर बनने वाली इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर की भूमिका निभाई थी और कमल हासन ने मरीज का किरदार निभाया था।

मगर फ़िल्म को बीच में ही रोक दिया गया था क्योंकि फ़िल्म को लेकर बेहद कंट्रोवर्सी होने लगी थी।

पांच यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसके राईटर और डायरेक्ट दोनों अनुराग कश्यप हैं , फ़िल्म में ड्रग और गालीगलोच अधिक होने की वज़ह से इसे सेंसर बोर्ड ने रिलीज़ ही नहीं होने दिया।

टाइम मशीन साल 1992 में आमिर ख़ान, रवीना टंडन , रेखा और नसरुद्दीन शाह जैसी टैलेंटेड स्टार कास्ट को लेकर बनी ये फिल्म टाइम ट्रैवेल पर आधारित थी. मगर पैसे की तंगी की वज़ह से यह बीच में ही बंद हो गई।

जूनी फ़िल्म मुज़फ्फर अली हब्बा खातून और कश्मीर के राजा की बायोपिक बनने वाली थी  फ़िल्म में अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

कश्मीर में हो रहे कश्मीरी मिलिटेंट गतिविधियों की वज़ह से फ़िल्म को बंद करना पड़ा था।

चोर मंडली इस फ़िल्म को राज कपूर के आख़िर के समय की मानी जाती थी जिसमें उन्होंने लेजेंड अशोक कुमार के साथ स्क्रीन शेयर किया था मगर यह फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो पाई थी।

For more entertainment news read more