SHREYA

29|07|2023

CREDIT:WIKIMEDIA

वरुण के बवाल पर क्यों हो रहा है बवाल

वरुण धवन की फ़िल्म बवाल रिलीज़ होने के बाद से खूब चर्चा में हैं

फ़िल्म को कुछ सीन को लेकर पहले भी बेहद आपत्ति जताई गई थी जिसपर वरुण ने अपना करारा जवाब दिया था।

अब एक बार फ़िर फ़िल्म को लेकर बवाल होता नज़र आ रहा हैं वो भी देश के बाहर

दरअसल इजराइल एम्बेसी ने इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है।

फिल्म के एक सीन में शादी शुदा लड़ाई की तुलना ऑशविट्ज से और लालची लोगों की तुलना हिटलर से की गई है। जिसके बाद से फ़िल्म को लेकर कंट्रोवर्सी शुरू है

इस सीन पर एंबेसी ने अपना ट्वीट कर अपनी परेशानी साझा की है।

ट्विटर पर लिखा गया की हाल में रिलीज़ फ़िल्म बवाल के कुछ सीन से वे बेहद परेशान है हालांकि उन्हें पता है की कोई जानबूझकर भावना आहत करने की कोशिश नहीं की गई है।

For more entertainment news read more