shreya

01\08\2023

credit:wikimedia

फरदीन खान शादी के 18 सालों बाद लेंगे तलाक़

अभिनेता फरदीन खान और नताशा वाधवानी के डाइवोर्स की खबरें सुर्खियों में है

खबरों की माने तो दोनों ने इसके लिए कोर्ट में अर्जी भी दे दी है।

बता दें नताशा भले ही लाइमलाइट से दूर रहती है मगर उनकी मां मशहूर अदाकारा मुमताज़ है।

हालाकि नताशा ने शुरुआती समय से ही लाइमलाइट से दूरी बनाई हुई है।

लेकिन इनके प्यार के चर्चे कभी भी लाइमलाइट से दूर नहीं रहे है।

जब नताशा को फरदीन ने प्रोपोज किया था तो उस वक्त वो अब्रॉड की फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे थे।

और फरदीन ने उन्हें प्लेन में ही प्रोपोज किया था अब देखना यह दिलचस्प होगा की यह कपल सच में डाइवोर्स लेगा या यह केवल एक अफ़वाह है।

For more entertainment news read more