shreya
02\08\2023
credit:wikimedia
जाने-माने प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई ने किया सुसाइड
आर्ट डिजाइनर नितिन देसाई के मौत की खबरों ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है।
खबरों की माने तो नितिन बड़े लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहे थे।
नितिन देसाई के निधन पर MLA महेश बाल्दी ने विधानसभा में बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।
जिसके बाद उन्होंने इतने संगीन कदम उठाए हैं।
वे एक्टर, फिल्ममेकर, आर्ट डिजाइनर, सेट डिजाइनर और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में जाने जाते थे।
बताते चलें की उन्हें चार बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
उन्होंने फिल्मों में कामकाज के साथ साथ ND स्टूडियो की स्थापना भी की थी।
For more entertainment news read more
Read more