shreya

27|07|2023

credit: wikimedia

टूट चुकी है फलक और दीपिका की दोस्ती 

एक ज़माने में फलक नाज़ और दीपिका कक्कड़ की दोस्ती किसी से छुपी नहीं थी।

मगर अचानक दोनों एक दूसरे के साथ नज़र आना बंद हो गए, एक दूसरे को इंस्टा से भी फॉलो करना छोड़ दिया।

बता दें दोनों की दोस्ती शो ससुराल सिमर का से शुरू हुई थी जहां फलक उन्हें अपनी बड़ी बहन मानती थी

यहां तक की वो शोएब और दीपिका के शादी में उनके गांव मौदहा भी गई थी।

मगर कुछ ही समय बाद दोनों अलग हो गए अब जब हाल में फलक BB हाउस के अंदर गई थी तो सब यह उम्मीद लगा रहे थे की उन्होंने दीपिका से टिप्स तो लिए होंगे

और जब इस बारे में फलक की मम्मी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की वो अपने बच्चों के मामलों में नहीं पड़ती हैं।

वो उनको स्पेस देती हैं और साथ ही यह भी कहा की दो दोस्तों के बीच की बात हैं और वो उनके तक ही रहने दो।

For more entertainment read more