\हमारे घर में हर कोई डिप्रेस है - इरा ख़ान

आमिर ख़ान की बेटी इरा अक्सर अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहतीं हैं।

\कभी अपने निजी जिंदगी को लेकर तो कभी प्रोफेशनल

]हाल ही में इरा ने अपने जीवन को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने बताया की वो बहुत लम्बे समय तक डिप्रेशन की शिकार रही हैं।

\इरा ने बताया की उनके माता पिता के डाइवोर्स के बाद ही वो डिप्रेशन की शिकार हुई थी

\उन्होंने बताया की उन्हें डिप्रेशन इस बात से नहीं हुई की उनके माता पिता अलग बल्कि उन्हें ऐसा लग रहा था की उनमें ही कुछ गड़बड़ी हैं।

\जिसके बाद वो बिस्तर में पड़ी रहती थी और खाना भी नहीं खाती थी। उनकी मां ने तो यहां तक कहा था की वो अब जीना नहीं चाहती हैं।

\इरा ने यह भी बताया की डिप्रेशन की वज़ह जेनेटिक भी हैं। और उनके घर में बहुत सारे लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं।

शाहिद अफरीदी की बेटी की शादी में पहुंचे ये नामचीन चेहरे