shreya
29|07|2023
credit:wikimedia
दीपिका हमेशा मेरे दुआओं में है
फलक नाज़ ने दीपिका से अपनी दोस्ती पर चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल फलक बीबी हाउस से बाहर आ गई हैं जिसके बाद से वो लगातार खबरों में बनी हुई हैं।
हाल ही में फलक का इंटरव्यू बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं जिसमें वो दीपिका से अपनी दोस्ती खत्म होने की बात बताते नज़र आ रही है।
फलक ने बताया की दीपिका से अब उनकी दोस्ती बिल्कुल ही खत्म हो चुकी हैं।
और उन दोनों के बीच अब एक दीवार बन गई है जो शायद कभी नहीं टूटेगी।
फलक ने बताया की ऐसी कोई बात नहीं थी जिससे हमारी लड़ाई हुई हो वो बस अपनी दुनिया में ही इतनी खोई रहती है की वो अपने आस पास के लोगों को भूल जाती है।
उन्होंने मेरे सुख तो छोड़ो दुःख में भी फोन लगाकर ये नही पूछा की मैं कैसी हूं या क्या दिक्कत आ पड़ी है।
For more entertainment news read more
Read more