साइरस ब्रोचा ने कहा शो को अलविदा वज़ह जान रह जाएंगे दंग
बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2अपने 4 हफ़्ते में चल रही हैं। शो अब एक अहम मोड़ पर पहुंच चुकी थी।
मगर बीच में ही साइरस ब्रोचा ने शो से इमरजेंसी एग्जिट ले लिया।
जिससे उनके फैंस को बड़ा ही शॉक लगा है।
बता दें बीते वीकेंड साइरस सलमान से अपने एक्जिट की गुहार लगा रहे थे मगर सलमान उन्हें समझा रहे थे।
जिसके बाद लाइव फीड में उन्हें उन्हें नहीं देखने के बाद सबको पता लगा की वे शो को अलविदा कह चुके हैं।
मगर बिग बॉस के एक सोर्स ने बताया की साइरस ने शो को अपने फैमिली इमरजेंसी की वज़ह से अलविदा कहा है।
बता दें जिसके बाद मीडिया में साइरस और उनके परिवार के प्राइवेसी की मांग की गई हैं।
शाहिद अफरीदी की बेटी की शादी में पहुंचे ये नामचीन चेहरे
Read more